गाड़ी को ख़ुद करें साफ़ ताकि ख़ुद पर हो गर्व का एहसास!

क्या कुछ महीने पहले ही ख़रीदी हुई आपकी गाड़ी नज़र आ रही है ख़राब? तो कुछ इस तरह करें सफ़ाई हर बार कि नई नज़र आए दोबारा आपकी गाड़ी !

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

DIY method to clean your car thoroughly
विज्ञापन
Domex Disinfectant Floor Cleaner

गाड़ी को नए जैसा बनाए रखने के लिए उसे हर एक निश्चित समय के अंतराल के बाद सर्विस सेंटर ले जाना पड़ता है। लेकिन हम ख़ास आपके लिए कुछ ऐसे कारगार टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप घर बैठे गाड़ी की सफ़ाई कर सकते हैं। कैसे? जी ऐसे! 

गाड़ी को धोने की बजाय रोज़ाना एक साफ़ कपड़े से पोंछें। इससे सफ़ाई ज़्यादा मुश्किल नहीं होगी।

१) गाड़ी के पहिए को साफ़ करें

गाड़ी के पहिए को साफ़ करने के लिए १ बाल्टी पानी में १ चम्मच शैम्पू मिलाएं और घोल बनाएं। फिर स्‍पंज या स्‍क्रब की मदद से पहिए को साफ़ करें और फिर साफ़ पानी से धोएं। इससे गाड़ी के पहिए चमकने लगेंगे। 

२) गाड़ी की सीट की सफ़ाई करें

गाड़ी में दो तरह की सीट होती है। एक लेदर और दूसरी कपड़े की । लेदर सीट को साफ़ करने के लिए १ कप विनेगर में १ कप साबुन-मिला पानी डालकर मिलाएं। इसमें सूती कपड़े को भिगाएं और रगड़ते हुए सीट की सफ़ाई करें। कपड़ो वाली सीट के कवर को निकालें और इसे वॉशिंग मशीन में ४ कप वॉशिंग पाउडर के साथ धोएं। 

विज्ञापन
Domex Disinfectant Floor Cleaner

३) कांच और आईने साफ़ करें

आपके गाड़ी की खिड़कियों के कांच और गाड़ी के आईने चमकाने के लिए ३ कप विनेगर में १ कप पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भरकर कांच और आईने पर छिड़कें। फिर साफ़ कपड़े से पोंछें। इससे कांच और आईने चमचमाने लगेंगे। 

४) डैशबोर्ड की सफ़ाई पर ध्यान दें

अगर डैशबोर्ड गंदा हो गया है, या उस पर किसी तरह का निशान है, तो ऑलि‍व ऑयल और नींबू के  रस को समान मात्रा में लेकर मिलाएं। तैयार घोल में साफ़ सूती कपड़ा भिगोकर डैशबोर्ड की सफ़ाई करें। 

सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

५) हैडलाइट को पोंछें

हैडलाइट को साफ़ करने के लिए घर में मौजूद कोई भी टूथपेस्‍ट हैडलाइट पर लगाएं और कुछ देर बाद गर्म पानी में भिगोए-हुए कपड़े से टूथपेस्ट को साफ़ करें। फिर सूखे कपड़े से दोबारा पोंछें।

तो इन आसान उपायों से हो गई ना आपकी गाड़ी एकदम साफ़!

मूल रूप से प्रकाशित