
घर के आंगन के झूले पर झूलने का मज़ा ही कुछ और होता है। यहां सुकून के साथ शांति का भी आभास होता है, लेकिन समय के साथ-साथ ये झूला मैला या गंदा हो जाता है और इसे साफ़ करना बेहद मुश्किल हो जाता है। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे साफ़ किया जा सकता है।
स्टेप १: धूल झाड़ें
आंगन में बने झूले में कोने–कोने में धूल-मिट्टी जम जाती हैं। इसलिए सबसे पहले एक सूखे कपड़े से झूले को साफ़ करें। इसके अलावा पक्षियों के मल आदि से भी झूला गंदा हो जाता हैं, इसलिए मल को ब्रश से स्क्रब करें।
स्टेप २: पानी से धोएं
अब नल से पाइप को जोड़ें, फिर पानी के तेज़ बहाव से झूले को धोएं। पानी का तेज़ बहाव झूले में लगी गंदगी को साफ़ कर देगा। यदि आप प्रेशर वॉशर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पानी के बहाव को धीमा रखें; तेज़ बहाव आपके झूले को ख़राब कर सकता है।

स्टेप ३: लिक्विड सोप से धोएं
बाल्टीभर पानी में २-३ बूंद लिक्विड सोप डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब स्पंज की मदद से घोल को झूले पर लगाएं और इसे २-३ मिनट के लिए छोड़ दें। अब मुलायम ब्रश से झूले को रगड़कर साफ़ करें। इससे झूले में लगे दाग़ और धब्बे चले जाएंगे। अब साफ़ पानी से झूले को धोएं, या फिर बाल्टीभर पानी में साफ़ कपड़े को डुबोकर झूले को पोंछें ताकि झूले पर लगाए गए घोल का चिपचिपापन न रहे।
स्टेप ४: सुखाएं
अब झूले को हवा में पूरी तरह से सूखने दें। झूले को सूखे कपड़े से पोंछे ताकि वो अच्छी तरह सूख जाए और झूले पर पानी का कोई निशान न रहे।