रोज़ाना स्कार्फ़ का इस्तेमाल करने से ये बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। सिल्क होने की वजह से आप इन्हें जल्दी बदल भी नहीं पाते। तो चलिए, जानते हैं इन्हें साफ़ कर फिर से नए जैसा बनाने का तरीक़ा।
स्टेप १: घोल बनाएं
सिल्क स्कार्फ़ को साफ़ करने के लिए सबसे पहले बाल्टीभर ठंडे पानी में १ बड़ा चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें।
स्टेप २: भिगोएं
स्कार्फ़ पर लगे मेटल हुक या सेफ़्टी पिन को निकालें। ऐसा न करने से स्कार्फ़ पर जंग के दाग़ लग सकते हैं। अब स्कार्फ़ को १० मिनट के लिए बनाएं घोल में भिगोकर रखें।

स्टेप ३: रगड़ें
अब स्कार्फ़ को हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ़ करें। फिर इसे हल्के से निचोड़ें और एक तरफ़ रखें।
स्टेप ४: विनेगर मिलाएं
अब दूसरी बाल्टी में साफ़ पानी लेकर इसमें २ छोटे चम्मच विनेगर मिलाएं। फिर स्कार्फ़ को इसमें १० मिनट के लिए डुबोकर रखें। फिर इसे हाथ से खंगालें और हल्के से निचोड़ें।
स्टेप ५: सुखाएं
आख़िर में स्कार्फ़ को हल्की धूप में सुखाएं। तेज़ धूप में सुखाने से स्कार्फ़ का रंग फीका पड़ सकता है।
स्टेप ६: प्रेस करें
स्कार्फ़ की चमक को बरक़रार रखने के लिए इसे सुखाने के बाद प्रेस ज़रूर करें।
तो इस तरह आपका सिल्क का स्कार्फ़ नज़र आएगा एकदम साफ़ और नए जैसा !
की स्टेप**:**
अगर आप सिल्क स्कार्फ़ को वॉशिंग मशीन में धो रहे हैं, तो माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इससे सिल्क स्कार्फ़ पर लगे सारे दाग़ आसानी से साफ़ होंगें। साथ ही, इसकी कोमलता भी बरक़रार रहेगी।
मूल रूप से प्रकाशित