
भारत में लोग चाय पीना बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं। यहां पर लोग मेहमानों, दोस्तों और रिश्तेदारों का स्वागत चाय से करते हैं। अच्छी चाय के लिए आपको बेहतरीन चायपत्ती की आवश्यकता होती है, लेकिन आप एक अच्छी चाय को तभी अपने कप में छान सकते हैं जब आपके पास छन्नी हो। इसलिए छन्नी को कम नहीं आंकना चाहिए। आख़िरकार छन्नी की मदद से ही आप अपने लिए १ कप चाय छान पाते हैं और चाय का लुफ़्त उठा पाते हैं।
छन्नी के इस्तेमाल के बाद उसे धोना बहुत ज़रूरी है, वरना छन्नी में गंदगी जम जाएगी और दाग़दार हो जाएगी। फिर, चाय छानते वक़्त आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो छन्नी की सफ़ाई के लिए इन घरेलू टिप्स को अपनाएं।
१) व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करें
बाउलभर व्हाइट विनेगर में चाय की छन्नी को ३-४ घंटे के लिए डुबोकर रखें। अगर छन्नी के दाग़ जिद्दी हैं तो इसे रातभर भिगोकर रखें, फिर सादे पानी से धोएं। इसके बाद डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल कर साधारण तरीक़े से धोएं।
२) बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बाउलभर गर्म पानी में १ बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। तैयार घोल में चाय की छन्नी को ३-४ घंटे तक भिगोकर रखें। फिर साफ़ पानी से धोएं और आख़िर में डिशवॉशिंग लिक्विड से साधारण तरीक़े से धोएं।

३) टूथब्रश से रगड़ें
आप चाहें तो चाय की छन्नी पर मौजूद दाग़ को पुराने टूथब्रश से रगड़कर साफ़ कर सकते हैं। इससे दाग़ पूरी तरह ग़ायब हो जाएंगे।
तो इस तरह आपकी छन्नी हमेशा रहेगी साफ़।