
फूड प्रोसेसर आपके काम को आसान बनाता है। यह प्याज़, टमाटर, खीरा आदि को काटने के साथ तरह-तरह की सब्ज़ियों को काटने से लेकर फलों से जूस भी निकालता है। ऐसे में इस पर तरह-तरह के दाग़ लगना लाज़मी है। हां, मगर इस पर लगे दाग़ को हटाना नामुमकिन नहीं। कुछ आसान से स्टेप्स की मदद से आप इस पर लगे ज़िद्दी दाग़ को हटाकर इसे साफ़ कर सकते हैं। कैसे? चलिए जानते हैं।
फूड प्रोसेसर की सफ़ाई क्यों है ज़रूरी?
ज़ाहिर सी बात है अगर फूड प्रोसेसर की सफ़ाई नहीं की गई तो ये बदबूदार हो जाते हैं। कई तरह के दाग़ इसमें अपना घर बना लेते हैं तो कई बार सब्ज़ी आदि के कण कीटाणुओं को निमंत्रण भी देते हैं। इतना ही नहीं, अगर इसकी सफ़ाई को नज़रअंदाज़ किया जाए तो ये जल्दी ख़राब भी हो सकते हैं। हां, मगर फूड प्रोसेसर की सफ़ाई करने से पहले कंपनी यूजर मैन्युअल को पढ़ें और उसमें दिए निर्देशों का पालन करें। सफ़ाई करने से पहले स्विच बंद करें और स्विच बोर्ड से प्लग बाहर निकलना न भूलें। साथ ही सफ़ाई के बाद इसे अच्छी तरह से साफ़ व सूखे कपड़े से पोंछें। उसके बाद ही स्विच ऑन करें।
निम्न सामग्री अपने साथ रखें:
ए) बाउल

बी) डिशवॉश जेल
सी) स्पंज
डी) गुनगुना पानी
ई) स्टील या लोहे का स्क्रबर