आर ओ प्यूरिफायर काम नहीं कर रहा

जब आप आर ओ (रिवर्स ओसमोसिस ) वॉटर प्यूरिफायर को चालू करते हैं और उसकी एल ई डी लाइट नहीं जलती या उसमें से आवाज़ नहीं आती, मतलब पावर का केबल ख़राब हो चूका है और उसे बदलने का वक़्त आ गया है।
पानी का बहाव बहुत कम है


अगर पानी का बहाव बहुत धीमा है, मतलब कोई फ़िल्टर घुट चुका है और उसे बदल देना चाहिए। फैसला करने से पहले एक प्रोफेशनल को दिखाना ज़रूरी है ताकि वो जांच सके कि बदलाव ज़रूरी है या नहीं।
पानी बदबूदार या दूषित होने लगे

अगर आपने अपने किचन में नया आर ओ या कोई साधारण प्यूरिफायर लगाया है, सुनिश्चित करें कि उसमें से निकला पानी पीने से पहले, कम से कम एक बार पूरी टंकी को खाली करें। अगर आपका प्यूरिफायर नया नहीं है फिर भी आपको कोई परेशानी है तो फिर फ़िल्टर या मेम्ब्रेन घुट चूका है और उसे बदलने का वक़्त आ गया है।