
लकड़ी के फ़र्श औ र फ़र्निचर आपके घर को आलीशान बनाते हैं, मगर इनपर आई हल्की-सी खरोंच घर की ख़ूबसूरती को पलभर में बिगाड़ सकती है। ऐसे में इन आसान उपायों को आज़माएं और लकड़ी की फ़र्श पर आई खरोंच से चंद मिनटों में छुटकारा पाएं।
लकड़ी के फ़र्श या फ़र्निचर पर जैसे ही खरोंचें लगें, इनका इलाज तुरंत करें। क्योंकि जब खरोंचें छोटी होती है तब उनका इलाज करना आसान होता हैं।
वैक्स क्रेयॉन का इस्तेमाल करें
आप वैक्स क्रेयॉन से खरोंचों को भर सकते हैं। इसके लिए लकड़ी के फ़र्श या फ़र्निचर के रंग से मिलते-जुलते वैक्स क्रेयॉन लेकर खरोंचों पर रगड़ें।
इसके बाद ब्लो ड्रायर को हीट सेटिंग पर सेट कर ५ मिनट तक वैक्स क्रेयॉन को पिघलाएं। अब इसे ठंडा होने दें, जिससे क्रेयॉन सख़्त हो जाएगा और पुरानी चमक लौट आएगी।
ऑलिव ऑयल और विनेगर लगाएं
बाउल में आधा कप ऑलिव ऑयल लें और इसमें आधा कप विनेगर डालकर घोल बनाएं। अब घोल में कॉटन के कपड़े को डुबोकर खरोंच वाली जगह पर लगाएं। क़रीब १०-१५ मिनट तक इसे रगड़ें। अब आपकी लकड़ी के फ़र्श या फ़र्निचर खरोंच-मुक्त हो जाएंगे।

अखरोट से खरोंच भरें
क्या आपको पता हैं कि लकड़ी के फ़र्श या फ़र्निचर पर आई छोटी-सी खरोंच को आप अखरोट से भी भर सकते हैं? इसके लिए सबसे पहले जहां खरोंच है, वहां छिला हुआ अखरोट रगड़ें। इसे तब तक रगड़ते रहें जब तक खरोंच समतल न हो जाए।
क्यों, हो गई न खरोंचें मिनटों में ग़ायब!