एक तो उपवास ऊपर से बच्चे के कपड़े पर साबूदाने की खीर का दाग़? इससे सिर में दर्द मुमकिन है, लेकिन इसके दाग़ को हटाना नामुमकिन नहीं। जी हां, सही सुना आपने तो चलिए जानते हैं कपड़े से कैसे हटेगा साबूदाने की खीर का दाग़।
स्टेप १ :
कपड़े पर गिरी साबूदाने की खीर को आप जितनी जल्दी साफ़ करेंगे उतना अच्छा होगा। तो सबसे पहले साफ़ कपड़े और चम्मच की मदद से कपड़े पर लगी खीर को साफ़ करें या फिर किचन रोल को खीर पर रखें ताकि रोल खीर को सोख ले। इससे दाग़ साफ़ करने में आसानी होगी।
स्टेप २ :
अब टपभर ठंडा पानी लें। इसमें १० मिनट के लिए कपड़े को भिगोकर रखें। ऐसा करने से दाग़ हटाने में ज़्यादा मुश्किल नहीं होगी। मगर ध्यान रहे, कपड़े को भिगाने के लिए ठंडा पानी ही लें। गर्म या गुनगुने पानी में भिगाने से दाग़ सख़्त और पक्के हो सकते हैं।
स्टेप ३ :
अब दाग़ पर ३ से ४ बूंद लिक्विड डिटर्जेंट टपकाएं। आप चाहें तो लिक्विड डिटर्जेंट की बजाय डिटर्जेंट पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए १ कप ठंडे पानी में १ छोटा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और इसे सीधे दाग़ पर उड़ेल दें। इसे थोड़ी देर यूं ही रहने दें। फिर हल्के से रगड़कर दाग़ हो छुड़ाने की कोशिश करें।
स्टेप ४ :
अब कपड़े पर लगे लेबल को पढ़ें और लेबल पर दी गई जानकारी के अनुसार इसे मशीन में या हाथ से सामान्य तौर पर धोएं। इससे कपड़े पर लगे खीर के सारे दाग़ साफ़ हो जाएंगे।
क्यों दाग़ को हटाने का तरीक़ा जानकार कम हो गई ना खीर के दाग़ की पीर!
मूल रूप से प्रकाशित