
बच्चों की बर्थडे पार्टी या बच्चों की किसी सेलिब्रेशन पार्टी के बाद अगर आपका घर अस्त-व्यस्त हो जाता है तो उसे इन कारगर टिप्स से सुव्यवस्थित करें।
अगर किसी तरह की गंद आ रही है तो उसे दूर करने के लिए एरोमेटिक ऑयल छिड़कें।
पार्टी के बाद सामान ऐसे समेटें
पार्टी के तुरंत बाद ही सफ़ाई शुरू करें। आप इसमें जितनी देर करेंगे, सफ़ाई उतनी ही मुश्किल होगी।
सबसे पहले यूज्ड प्लेट्स, कॉनफैटी और गिफ़्ट रैप्स को बटोरकर कचरे के डिब्बे में डालें।
लिक्विड जैसे कोल्डड्रिंक, शर्बत, जूस के दाग़ जब सूख जाते हैं तो जल्दी नहीं निकलते, इसलिए सबसे पहले दाग़ों पर डिस्टिल्ड वॉटर छिड़ककर सूखे कपड़े से साफ़ करें।
पार्टी के दौरान इस्तेमाल हुए सिरेमिक के प्लेट्स, ग्लासेस और अन्य वॉशेबल कटलरी को इकट्ठा करें। उनमें बची हुई चीज़ों को निकालकर धुलने के लिए सिंक में रखें।
कारपेट, सोफ़ा आदि पर कुछ गिरा है तो उसे वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें।
फ़र्श को साफ़ करने के लिए झाड़ू लगाकर पोंछा लगाएं।
तो इस तरह आपका घर अगली पार्टी के लिए फिर से तैयार हो गया है!
विज्ञापन

मूल रूप से प्रकाशित