मच्छरों को रखें बच्चों से दूर, घर लाएं ये पौधें हुज़ूर!

क्या आपके बच्चें मच्छर से परेशान हैं? तो घर में इन पौधों को लगाएं, ताकि मच्छर घर के आसपास भी भटक न पाएं।

अपडेट किया गया

पढ़ने का समय: मिनट

 मच्छरों को अपने बच्चों से कैसे दूर रखें | गेट सेट क्लीन
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - leaderboard

बहुत कम लोग जानते हैं कि क़ुदरती तरीक़े से भी मच्छरों की छुट्टी की जा सकती है। जी हां, कीटरोधक पौधे क़ुदरत से मिला एक ऐसा नायाब तोहफ़ा हैं, जिसमें से निकलनेवाली सुगंध मच्छरों को घर से कोसों दूर रखती है। आख़िर वो पौधे कौनसे हैं, जो मच्छरों को घर के आसपास भटकने नहीं देते? आइए, जानते हैं।

१) सिट्रोनेला ग्रास

मच्छरों को रखें बच्चों से दूर, घर लाएं ये पौधें हुज़ूर!

सिट्रोनेला ग्रास को हिंदी में गंजनी घास कहते हैं। यह एक क़ुदरती मच्छर-रोधक पौधा है। इसकी ख़ुशबू नींबू की तरह होती है, जो मच्छरों को घर से दूर रखती है। मच्छरों से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इस पौधे को अपने घर में ज़रूर लगाएं।

२)   लैवेंडर का पौधा 

मच्छरों को रखें बच्चों से दूर, घर लाएं ये पौधें हुज़ूर!
विज्ञापन
Nature Protect Floor Cleaner - mpu

अधिकांशतः परफ्यू़म बनाने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाला लैवेंडर का पौधा मच्छरों को भी भगाने का काम करता है। इस पौधे को लगाने से मच्छर तो घर से दूर होंगे ही, साथ ही कमरा भी भीनी ख़ुशबू से महक उठेगा। मगर ध्यान रहे, इस पौधे को अच्छी धूप और जल निकासी, दोनों की ज़रूरत होती है।

३) सेंटेड जरेनियम

मच्छरों को रखें बच्चों से दूर, घर लाएं ये पौधें हुज़ूर!
सर्वेक्षण

क्या आप एक क्लीनिंग या लॉन्ड्री उत्पाद को खरीदने के लिए अधिक प्रवृत्त होंगे जिसके पैक पर एक दिखाई देता है QR कोड होता है तुलना में एक उत्पाद के साथ जिसमें QR कोड नहीं होता है?

0 वोट

ये तीसरा ऐसा पौधा है, जो मच्छरों को घर से दूर रखता है। सिट्रोनेला ग्रास की तरह इसकी ख़ुशबू भी नींबू जैसी होती है, जिससे मच्छर घर से दूर भागते हैं। यह पौधा गर्म जगहों पर अच्छी तरह से पनपता है। हो सके तो इसे खिड़की के पास ही रखें।

४) गेंदे का पौधा

मच्छरों को रखें बच्चों से दूर, घर लाएं ये पौधें हुज़ूर!

क्या आप जानते हैं पूजा की थाली में अपनी अहम् जगह बनानेवाला गेंदे का फूल मच्छरों को भी घर से दूर करता है? जी हां, इसकी ख़ुशबू से मच्छरों की प्रजनन क्षमता घटती है, जिससे नए मच्छर पनप नहीं पाते। इस पौधे को उगाना और इसकी देखरेख करना दोनों ही आसान हैं।

तो इन पौधों को घर में लगाकर आप एक नहीं, अनेक फ़ायदों का लुत्फ़ उठा सकते हैं!

मूल रूप से प्रकाशित