घर के अंदर आनेवाली धूल-मिट्टी बच्चों के पालने पर जमती जाती है। जिससे पालना बहुत जल्दी ख़राब और मैला दिखने लगता है। चूंकि शिशु का ज़्यादातर समय पालने में ही बितता है, इसलिए इसकी गंदगी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। तो चलिए जानते हैं बच्चे के पालने को कैसे साफ़ करें?
पालने की सफ़ाई क्यों है ज़रूरी?
पालना साफ़ न करने का मतलब है बीमारियों को बुलावा देना। जी हां, अपने शिशु को बीमारियों और कीटाणुओं से सुरक्षित रखने के लिए उसके पालने को साफ़ करना बेहद ज़रूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह आपके शिशु की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में पालने से धूल की सफ़ाई रोज़ाना करें। साथ ही कुछ दिनों के अंतराल पर पूरे पालने को भी साफ़ करें।
निम्न सामग्री अपने साथ रखें:
ए) कपड़ा
बी) पुराना ब्रश
सी) गुनगुना पानी
डी) डिटर्जेंट
ई) नींबू का रस
एफ) डिशवॉश जेल
जी) फ़ैब्रिक कंडीशनर
पालने की सही सफ़ाई के लिए ये स्टेप्स अपनाएं
स्टेप १: चीज़ों को बाहर निकालें
पालने की सफ़ाई करने से पहले उसमें रखी सारी चीज़ें, जैसे गद्दा, तकिया, खिलौना आदि को बाहर निकालें। इससे सफ़ाई करने में आसानी होगी।
स्टेप २: धूल साफ़ करें
अब पालने पर जमी धूल को साफ़ व सूखे कपड़े से पोंछकर हटाएं। कोनों में जमी धूल को साफ़ करने के लिए पुराने ब्रश का इस्तेमाल करें।
स्टेप ३: घोल तैयार करें
बाल्टीभर गुनगुने पानी में १ छोटा चम्मच डिटर्जेंट और आधा कप नींबू का रस मिलाकर घोल बनाएं।
स्टेप ४: पोंछें
तैयार घोल में साफ़ व सूखा कपड़ा डुबोकर पालने को अच्छी तरह पोंछें। इससे इस पर जमी धूल पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी। अब कोनों की सफ़ाई के लिए ब्रश पर कपड़ा लपेटें और इससे सफ़ाई करें। नींबू के इस्तेमाल से पालने से कीटाणु नष्ट हो जाएंगे।
स्टेप ५: दोबारा पोंछें
अब सादे पानी में साफ़ व सूखा कपड़ा डुबोकर पालने को दोबारा पोंछें। इससे घोल पूरी तरह से साफ़ हो जाएगा। अब आख़िर में इसे सूखे कपड़े से पोंछें।
स्टेप ६: दाग़ साफ़ करें
पालने पर लगे दाग़ की सफ़ाई करने के लिए बाउल में ४-५ छोटा चम्मच डिशवॉश जेल और आधा चम्मच पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब इसे दाग़ पर लगाकर ५ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर पुराने टूथब्रश से रगड़कर दाग़ को साफ़ करें। इसके बाद पालने को दोबारा साफ़ पानी से पोंछें फिर सुखाएं।
स्टेप ७: चीज़ों को धोएं
अब पालने के अंदर रखी चीजें, जैसे शिशु की रज़ाई, तकिया कवर, गद्दा कवर आदि को धोएं। इसके लिए सबसे पहले बाल्टीभर पानी में डिटर्जेंट मिलाएं। फिर इसमें रज़ाई व कवर को १० मिनट तक भिगोकर रखें। फिर इसे साधारण तरीक़े से धोएं। धुलाई के बाद इनकी कोमलता को बरक़रार रखने के लिए फ़ैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए बाल्टीभर पानी में आधा ढक्कन फ़ैब्रिक कंडीशनर मिलाएं और इसमें रज़ाई व कवर को १० मिनट के लिए भिगोकर रखें। फिर इसे साधारण पानी में खंगालकर सुखाएं।
आप चाहें तो कम्फ़र्ट प्योर फ़ैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह विशेषत: संवेदनशील त्वचा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह कपड़ों में मौजूद फ़ायबर को बरक़रार रखता है, जिससे कपड़े कोमल व मुलायम बने रहते हैं। साथ ही यह कपड़ों को ख़ुशबूदार भी बनाता है। इस्तेमाल से पहले प्रॉडक्ट को एक छोटे से हिस्से पर लगाकर देखें और पैक पर लिखे हुए निर्देशों का हमेशा पालन करें।
स्टेप ८: पालने में चीज़ें रखें
आख़िर में पालने की सारी चीज़ें जब अच्छी सूख जाएं तो इन्हें फिर से पालने में रख दें।
तो इन आसान स्टेप्स से आप अपने शिशु का पालना साफ़ कर सकते हैं।
मूल रूप से प्रकाशित